Afghanistan Crisis: अफगान सेना के करीब 130 कैडैट्स और अफसर ले रहे हैं भारत में ट्रेनिंग, अब सिविल-कोर्स भी कराया जाएगा
ABP News
Afghanistan Crisis: अफगान सेना के करीब 130 कैडैट्स और अफसर ऐसे हैं जो आईएमए और एनडीए जैसे मिलिट्री-संस्थानों में कोर्स कर रहे हैं. तालिबान के सामने सरेंडर करने के बाद सभी का भविष्य अधर में लटक गया है.
Afghanistan Crisis: तालिबान ने भले ही भारत से बातचीत शुरू कर दी है लेकिन सबसे बड़ा सवाल उन अफगान सेना के कैडेट्स और अधिकारियों का है जो इन दिनों भारत में मिलिट्री-ट्रेनिंग लेने आए हुए हैं. अफगान सेना के करीब 130 कैडैट्स और अफसर ऐसे हैं जो आईएमए और एनडीए जैसे मिलिट्री-संस्थानों में कोर्स कर रहे हैं. तालिबान के सामने अफगान सेना के सरेंडर करने के साथ ही इन सभी का भविष्य अधर में लटक गया है. ऐसे में भारतीय सेना इन सभी को सिविल-प्रोफेशनल कोर्स कराने का प्लान तैयार कर रही है, ताकि ट्रेनिंग खत्म करने के बाद ये सभी सैन्य-अफसर और कैडेट्स किसी मित्र-देश में वीजा लेकर रिफ्यूजी के तौर पर शरण ले सकें. भारत सरकार खुद वीजा दिलाने में इनकी मदद करने के लिए तैयार है.More Related News