
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान से लौटे गोरखपुर के शैलेन्द्र शुक्ला, बोले- सबसे प्यारा है अपना हिन्दुस्तान
ABP News
Taliban in Kabul: गोरखपुर (Gorakhpur) के शैलेन्द्र शुक्ला (Shailendra Shukla) अफगानिस्तान (Afghanistan) से भारत घर लौट आए हैं. वतन लौटने पर उन्होंने कहा कि सबसे प्यारा अपना हिन्दुस्तान ही है.
Afghanistan Taliban Crisis: अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल (Kabul) में फंसे गोरखपुर (Gorakhpur) के शैलेन्द्र शुक्ला घर वापस आ गए हैं. जिस घर में मायूसी का सन्नाटा पसरा था शैलेन्द्र के घर वापस आते ही वहां खुशियां भी लौट आई हैं. गोलियों की तड़तड़ाहट और मौत के मंजर के बीच शैलेन्द्र और उनके साथ फंसे 17 लोग उम्मीद खो चुके थे. घर वापस पहुंचकर शैलेन्द्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ मीडिया का भी धन्यवाद देते नहीं थकते हैं. वो कहते हैं कि अफगानिस्तान के हालात और गरीबी देखकर उन्हें यही लगा कि सबसे प्यारा अपना हिन्दुस्तान ही है. वो जीवित वापस लौटकर आ गए, काफी खुश हैं. खुश है परिवार गोरखपुर के चौरीचौरा के दुबौली के रहने वाले टेक्नीशियन शैलेन्द्र शुक्ला सोमवार को अपने घर लौटे तो घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. शैलेन्द्र की मां इन्दू देवी, पत्नी कालिंदी और दो बच्चे 9 साल का विपुल और 7 साल के दीपांजल भी काफी खुश हैं. 19 अगस्त तक जिस घर में मायूसी थी. वहां आज शैलेन्द्र के साथ ढेर सारी खुशियां भी लौट आई हैं. परिवार का छोटा बेटा शैलेन्द्र जब अफगानिस्तान में फंस गया तो परिवार वालों के दिन का चैन और रातों की नींद भी उड़ गई थी.More Related News