Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान से सैन्य वापसी के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन का संबोधन, कहा- आतंकवाद से मुकाबला जारी रखेंगे
ABP News
Afghanistan Crisis: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अफगानिस्तान और दूसरे देशों में आतंकवाद से मुकाबला जारी रखेंगे. उन्होंने अफगानिस्तान से सैन्य वापसी के फैसले को पूरी तरह से सही ठहराया.
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना को पूरी तरह से वापस बुलाने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने संबोधन में कहा कि ये फैसला पूरी तरह से सही है. उन्होंने देश की मिलिट्री के साहस की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस निकासी (अफगानिस्तान से) की सफलता हमारी सेना के निस्वार्थ साहस के कारण थी. ‘युद्ध के मिशन नहीं बल्कि दया के मिशन में’ उन्होंने दूसरों की सेवा के लिए अपनी जान जोखिम में डाली. इतिहास में कभी किसी देश ने ऐसा नहीं किया, यह केवल अमेरिका ने किया. जो बाइडेन ने कहा कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति को समाप्त करने का फैसला लोगों, सैन्य सलाहकारों, सेवा प्रमुखों और कमांडर्स की सर्वसम्मत सिफारिश पर आधारित था. उन्होंने कहा, “मैं निर्णय की जिम्मेदारी लेता हूं. कुछ लोग कहते हैं कि हमें इसे जल्दी शुरू कर देना चाहिए था. मैं सम्मानपूर्वक असहमत हूं. अगर यह पहले होता, तो यह हड़बड़ी या गृहयुद्ध की ओर ले जाता.”More Related News