Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान से यूएस फोर्स की संपूर्ण वापसी की डेडलाइन का आखिरी दिन, अब तक एक लाख से अधिक लोगों को निकाला
ABP News
Afghanistan Crisis: अमेरिका ये कह चुका है कि वो 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिकों को वापस बुला लेगा. आज अमेरिकी सैनिकों की संपूर्ण वापसी की डेडलाइन का आखिरी दिन है.
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की पूर्ण वापसी की समयसीमा आज खत्म हो रही है. अमेरिकी सेना ने वापसी के अंतिम घंटों में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से कुछ और लोगों को सुरक्षित निकाला. इस बीच, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने काबुल हवाईअड्डे पर रॉकेट हमलों की जिम्मेदारी ली. अमेरिकी सेना ने कहा कि रॉकेट हमलों में उसकी तरफ कोई हताहत नहीं हुआ है. अमेरिका अब अंतिम अमेरिकी व्यक्ति को बाहर निकालने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. रॉकेट हमलों के बाद भी काबुल स्थित हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमानों का उतरना और वहां से विमानों के रवाना होने का काम सोमवार को भी जारी रहा. अमेरिकी मध्य कमान के प्रवक्ता बिल अरबन ने कहा कि हवाईअड्डे को निशाना बनाकर पांच रॉकेट दागे गए, लेकिन अमेरिका की हवाई रक्षा प्रणाली ने उन्हें विफल कर दिया.More Related News