
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान संकट पर रूसी राष्ट्रपति ने ब्लादीमिर पुतिन ने दुनिया को चेताया, कही ये बड़ी बात
ABP News
Russian President On Afghanistan Crisis: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दुनिया को गंभीर चेतावनी दी है. उनका कहना है कि इराक और सीरिया से आतंकी अफगानिस्तान में दाखिल हो रहे हैं.
Russian President On Afghanistan Issues: रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने अफगानिस्तान पर बयान देकर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने कहा है कि अफगानिस्तान में स्थिति पटरी पर नहीं है और सीरिया और इराक से आतंकी दाखिल हो रहे हैं. उनका ये इशारा इस्लामिक स्टेट (Islamic State) के आतंकियों की तरफ था. उन्होंने तालिबान को ये मुद्दा गंभीरता से लेने की नसीहत दी. पुतिन सोवियत संघ से अलग हुए देशों के सुरक्षा प्रमुखों की वर्चुअल कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने आशंका जताई कि आतंकवादी पड़ोसी देशों की स्थिति को खराब कर सकते हैं और हो सकता है कि सीरिया और इराक से घुसपैठ करनेवाले आतंकी प्रत्यक्ष विस्तार की फिराक में हों.
रूस के राष्ट्रपति की अफगानिस्तान मुद्दे पर कड़ी चेतावनी