Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में तालिबान के आने से क्या सीमा पर चीन-पाक का हो सकता है आक्रामक रुख? जानें बिपिन रावत का जवाब-Video
ABP News
Afghanistan Crisis: तालिबान की नई कार्यवाहक सरकार का गठन कर दिया गया है. इसमें अधिकतर ऐसे लोगों को सरकार में शामिल किया गया है, जिन पर यूएन की तरफ से पहले ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है.
Bipin Rawat On Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद विश्व और क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. तालिबान की नई कार्यवाहक सरकार का गठन कर दिया गया है. इसमें अधिकतर ऐसे लोगों को सरकार में शामिल किया गया है, जिन पर यूएन की तरफ से पहले ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है. इस बीच, भारत की सीमा पर सुरक्षा और पड़ोसी चीन और पाकिस्तान के रूख को लेकर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं.
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने बुधवार को अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद भारतीय सीमा पर भविष्य में चीन और पाकिस्तान के ओर से संभावित आक्रामक रुख अपनाए जाने की संभावनाओं पर जवाब दिया. सीडीएस बिपिन रावत ने कहा कि यह सिर्फ आने वाला समय ही बताएगा.