Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में तालिबान का विरोध तेज, जानिए कहां-कहां हुए हैं विरोध प्रदर्शन
ABP News
विरोध प्रदर्शन एक बार फिर से देश की सत्ता पर कब्जा करने वाले तालिबान के विरोध में उठने वाले पहले स्वर के तौर पर भी देखे जा सकते हैं. जानिए अफगानिस्तान में कहां-कहां विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में तालिबान का विरोध अब तेज हो रहा है. देश में अफगानी नागरिक हाथों में झंडा लिए तालिबान का विरोध कर रहे हैं. कल स्वतंत्रता दिवस रैली में राष्ट्रीय ध्वज लहराने पर तालिबान लड़ाकों ने भीड़ पर गोली चला दी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. ऐसे ही एक विरोध के खिलाफ एक दिन पहले ही तालिबान की ओर से गोलीबारी में तीन नागरिकों की मौत हो गई थी. अफगानिस्तान 19 अगस्त को ब्रिटिश नियंत्रण से अपनी स्वतंत्रता का जश्न मनाता है. जानिए अफगानिस्तान में कहां-कहां विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. असदाबाद शहर में बड़ा विरोध प्रदर्शनMore Related News