Afghanistan Crisis : अफगानिस्तान में कब थमेंगे आईएस के आतंकी हमले? तालिबान ने दिया ये जवाब
ABP News
Attacks In Afghanistan: तालिबान ने यह उम्मीद जताई है कि अफगानिस्तान से विदेशी सैनिकों की वापसी के बाद वह ऐसे हमलों पर काबू पा लेगा.
Attacks In Afghanistan: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद एक तरफ जहां लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लगातार आईएस से जुड़े आतंकी संगठनों की तरफ से निशाना बनाकर उनके ऊपर हमले किए जा रहे हैं. इस बीच, तालिबान ने यह उम्मीद जताई है कि अफगानिस्तान से विदेशी सैनिकों की वापसी के बाद वह ऐसे हमलों पर काबू पा लेगा. तालिबान को ऐसा लग रहा है कि एक विदेश सैनिकों की वापसी और तालिबान के नेतृत्व में इस्लामिक सरकार का गठन होगा, उसके बाद आईएस से प्रभावित लोग अफगानिस्तान के लोगों के ऊपर हमले करना बंद कर देंगे. तालिबान ने जताई हमला रुकने की उम्मीदMore Related News