![Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान के स्टूडेंट्स ने बयां किया दर्द, बोले- हर पल सता रही है परिवार की चिंता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/177b663f4513a8f0f8c48575fe76619d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान के स्टूडेंट्स ने बयां किया दर्द, बोले- हर पल सता रही है परिवार की चिंता
ABP News
Lucknow Afghan Students: लखनऊ यूनिवर्सिटी में करीब 60 अफगानी स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं. स्टूडेंट्स अपने परिवार को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं, हर थोड़ी देर में परिजनों से हालचाल लेते हैं.
Lucknow Afghan Students: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बीच लखनऊ में रहकर पढ़ाई कर रहे अफगानिस्तान के स्टूडेंट्स परेशान हैं. हर पल बस यही चिंता है कि पता नहीं वहां परिवार का क्या हाल होने वाला है. हर थोड़ी देर में परिजनों से बातचीत कर उनका हाल लेते हैं. परिजनों ने भी साफ कह दिया है कि हालात बहुत खराब हैं, अभी वापस आने की सोचना भी नहीं. लखनऊ यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों में करीब 60 अफगानी स्टूडेंट्स अलग-अलग कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं. ये मेधावी स्कॉलरशिप पर यहां अपना भविष्य सुनहरा बनाने आए हैं. लेकिन, अब इन्हें अपने भविष्य का कुछ पता नहीं है. सता रही है परिवार की चिंता अफगानिस्तान के मजार शरीफ के रहने वाले मोहम्मद जबी साकिब लखनऊ यूनिवर्सिटी में एमएससी के स्टूडेंट हैं. जबी ने बताया कि अब तो नींद भी नहीं आती है. हर पल सिर्फ परिवार की चिंता में हैं, पता नहीं उनका क्या होगा. हर थोड़ी देर में परिजनों से हालचाल लेते हैं. उनकी आवाज सुनते ही ये राहत मिलती है कि सब सुरक्षित है.More Related News