![Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने खुद को देश का केयर टेकर राष्ट्रपति घोषित किया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/9e033b7eb9bd3bc267fcc1b0fc2345a7_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने खुद को देश का केयर टेकर राष्ट्रपति घोषित किया
ABP News
Afghanistan Crisis: अमरुल्लाह सालेह ने कहा- मैं वर्तमान में देश के अंदर हूं और वैध केयर टेकर राष्ट्रपति हूं. सभी नेताओं से संपर्क कर रहा हूं ताकि उनके समर्थन और सहमति बन पाए.
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में तालिबान के नियंत्रण के बाद स्थिति काफी बदतर हो चुकी है. एक तरफ जहां विदेश से सहायता पर रोक लगाने का ऐलान किया जा रहा है और अधिकतर देशों से अपना दूतावास खाली कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ लोग जान बचाकर वहां से भागने की कोशिश में लगे हुए हैं. इस बीच, अफगानिस्तान के पूर्व प्रथम उपरष्ट्रपति अमरूल्ला सालेह ने खुद को देश का केयर टेकर राष्ट्रपति घोषित किया है. उन्होंने कहा कि सभी नेताओं से संपर्क कर रहे हैं ताकि उनकी मदद और सहमति सुनिश्चित की जा सके. अमरूल्ला सालेह ने ट्वीट करते हुए कहा- अफगानिस्तान के संविधान के मुताबिक, राष्ट्रपति के इस्तीफे, उनके निधन, भागने या गैर-मौजूदगी में प्रथम उपराष्ट्रपति केयर टेकर राष्ट्रपति होंगे. उन्होंने आगे कहा- मैं वर्तमान में देश के अंदर हूं और वैध केयर टेकर राष्ट्रपति हूं. सभी नेताओं से संपर्क कर रहा हूं ताकि उनके समर्थन और सहमति बन पाए.More Related News