![Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान के दूतावास ने लगाई इंटरपोल से गुहार, कहा- लोगों का धन चुराने वाले अशरफ गनी को पकड़ें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/18/8e61ad078c33236cfcadb792c9b279c5_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान के दूतावास ने लगाई इंटरपोल से गुहार, कहा- लोगों का धन चुराने वाले अशरफ गनी को पकड़ें
ABP News
Afghanistan Crisis: ताजिकिस्तान स्थित अफगानिस्तान के दूतावास ने इंटरपोल से अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति को पकड़ने के लिए गुहार लगाई है.
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अब वहां की स्थिति काफी बदल चुकी है. भारी संख्या में लोग वहां से जान बचाकर भाग चुके हैं जबकि कई वहां से निकलने में अभी भी लगे हुए हैं. अधिकतर देशों ने दूतावास को बंद कर दिया है तो जर्मनी समेत कुछ देशों ने वहां पर आर्थिक सहयता बंद करने के एलान किया है. इस बीच, ताजिकिस्तान स्थित अफगानिस्तान के दूतावास ने इंटरपोल से अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति को पकड़ने के लिए गुहार लगाई है. टोलो न्यूज़ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि दूतावास ने कहा कि लोगों का धन चुराकर भागने के आरोपी अशरफ गनी, हमदल्लाह मोहिब और फैजल महमूद फाजली को हिरासत में लिया जाए, ताकि अफगानिस्तान के पैसे वापस किए जाएं.More Related News