
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान की सोफिया हकीमी ने कहा- तालिबान फिर से 20 साल पुरानी व्यवस्था लागू करने पर आमादा है
ABP News
Afghanistan Crisis: भारत सरकार से मिलने वाले वजीफों के साहारे क़ई अफ़ग़ान युवा और खासतौर पर महिलाएं अपने कल को संवारने की कोशिश करती हैं.
अफगानिस्तान में तालिबानी नियंत्रण कायम हुए करीब 50 दिन हो गए हैं. ऐसे में बेहद मुश्किल हालात का कहर टूटा है तो अफगानिस्तान की महिलाओं पर. पाबंदियों के पहरे वाले तालिबानी राज से इस बार महिलाएं अपने हौसले के साथ टकराने की कोशिश कर रही हैं. वहीं प्रयास है बेहतर भविष्य के दरवाजे खटखटाने का भी.
अफगान युवाओं के लिए भविष्य की संभावनाओं और उम्मीद का एक बड़ा दरवाज़ा भारत में खुलता है. भारत सरकार से मिलने वाले वजीफों के साहारे क़ई अफ़ग़ान युवा और खासतौर पर महिलाएं अपने कल को संवारने की कोशिश करती हैं. तालिबान राज में मौजूदा हालात की कठिनाइयों और भविष्य की उम्मीदों को लेकर जारी अफ़ग़ान युवाओं की कश-म-कश पर एबीपी न्यूज़ ने बात की सोफिया हकीमी से जिनके सपनों को तालिबान राज ने चकनाचूर कर दिया.