![Afghanistan Crisis: फारूक अब्दुल्ला ने भारत को तालिबान से बात करने की दी सलाह, कहा- हमने वहां बहुत निवेश किया, रिश्ते रखने में क्या हर्ज़ है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/23/7f4b0e87a38df2d49be65b7e10cead5a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Afghanistan Crisis: फारूक अब्दुल्ला ने भारत को तालिबान से बात करने की दी सलाह, कहा- हमने वहां बहुत निवेश किया, रिश्ते रखने में क्या हर्ज़ है
ABP News
फारूक अब्दुल्ला ने भारत सरकार को तालिबानी शासन से बातचीत करने की सलाह दी है.उन्होंने कहा कि जब हमने उस देश में इतना कुछ निवेश किया हुआ है, तो उनसे रिश्ते रखने में क्या हर्ज़ है.
Afghanistan Crisis: नेशनल कॉन्फेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने भारत सरकार को तालिबान से बातचीत करने की सलाह दी है. उनके इस बयान की चर्चा हो रही है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जब हमने उस देश में इतना कुछ निवेश किया हुआ है, तो उनसे रिश्ते रखने में क्या हर्ज़ है.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "अफगानिस्तान में तालिबान के पास सत्ता है. अफगानिस्तान में पिछली शासन के दौरान भारत ने अलग अलग प्रोजेक्ट पर अरबों रुपये खर्च किए हैं. हमें वर्तमान अफगान शासन से बात करनी चाहिए. हमने उस देश में बहुत निवेश किया है, तो उनसे रिश्ते रखने में हर्ज़ क्या है?"
More Related News