
Afghanistan Blast: अफगानिस्तान की मस्जिद में विस्फोट, 20 लोगों की मौत, 65 घायल
ABP News
Afghanistan Blast: बल्ख प्रांत के मजारशरीफ शहर की एक मस्जिद में यह विस्फोट हुआ. मजार-ए-शरीफ के सूत्रों ने बताया कि शहर के व्यस्त इलाके सेह डोकान की मस्जिद में विस्फोट हुआ.
Afghanistan Blast: अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत के मजारशरीफ शहर की एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. मजार-ए-शरीफ के सूत्रों ने बताया कि शहर के व्यस्त इलाके सेह डोकान की मस्जिद में विस्फोट हुआ. स्थानीय मीडिया के मुताबिक कम से कम 20 शव और 65 घायल उपासकों को अबू अली सिना बाल्खी अस्पताल लाया गया है.
काबुल में सड़क किनारे विस्फोट में दो बच्चे जख्मी
More Related News