
Afghanistan-All Party Meet: सर्वदलीय बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाया अफगान महिला नेता के डिपोर्टेशन का मामला
ABP News
Afghanistan-All Party Meet: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हमने सभी राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स को आज अफगानिस्तान की स्थिति से अवगत कराया.
Afghanistan-All Party Meet: अफगानिस्तान पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के दौरान गुरूवार को कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने वहां कि महिला नेता के डिपोर्टेशन का मामला उठाया. बैठक के बाद राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता खड़गे ने कहा कि हमने अफगान महिला नेता को डिपोर्ट करने का मामले उटाया है. खड़गे ने कहा- उन्होंने यह बताया कि ये उनकी गलती हुई है और यह आगे नहीं होगा. वे आगे इस मामले को देखेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाया महिला नेता को डिपोर्ट का मामलाMore Related News