
Afghanistan में आतंकी हमले का खतरा बरकरार, US-UK ने नागरिकों को दी चेतावनी
ABP News
Afghanistan: अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को राजधानी काबुल के होटलों से दूर रहने की चेतावनी दी है.
US, UK Warn Citizens: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद जहां हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं, वहीं आतंकी गतिविधियां जोर पकड़ने लगी हैं. बीते दिनों यहां एक मस्जिद में हुए बम धमाके में 45 से ज्यादा लोग मारे गए, वहीं दर्जनों घायल हो गए. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है. इस हमले के बाद अब अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के होटलों से दूर रहने की चेतावनी दी है.
बता दें कि तालिबान अगस्त माह में सत्ता पर काबिज हो गया और अफगानिस्तान को एक इस्लामिक अमीरात घोषित कर दिया. वहीं, तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के साथ अफगानिस्तान गंभीर मानवीय और आर्थिक संकट से जूझ रहा है. मानवीय आपदा से बचने और अफगानिस्तान के आर्थिक संकट को कम करने के लिए तालिबान अंतरराष्ट्रीय मान्यता और सहायता की मांग कर रहा है.