
Afghanistan में आतंकी समूहों को आजादी हाल के समय में सबसे ज्यादा, UN की रिपोर्ट में खुलासा
ABP News
Afghanistan News: संयुक्त राष्ट्र महासचिव की रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ऐसा कोई संकेत नहीं है कि तालिबान देश में विदेशी आतंकवादी लड़ाकों की गतिविधियों को सीमित करने के लिए कदम उठा रहा है.
Afghanistan News: हाल के समय में आतंकवादी समूह (Terror group) अफगानिस्तान (Afghanistan ) में कहीं अधिक आजादी का आनंद ले रहे हैं और ऐसा कोई संकेत नहीं है कि तालिबान ने विदेशी आतंकवादियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए कोई कदम उठाया है. यह दावा संयुक्त राष्ट्र महासचिव (U.N. Secretary-General) की रिपोर्ट में किया गया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (Islamic State ) का लक्ष्य खुद को अफगानिस्तान में ‘‘मुख्य प्रतिवादी ताकत’’के रूप में स्थापित करने का है और अपने प्रभाव को मध्य और दक्षिण एशिया के देशों तक फैलाने की है और इसे तालिबान भी अपने प्राथमिक सशस्त्र खतरे के तौर पर देखता है.