
Afghanistan: महिलाओं की नीलामी की बताकर नुक्कड़ नाटक की 7 साल पुरानी फोटो वायरल
The Quint
Taliban Selling Girls Fact Check।अफगानिस्तान में महिलाओं की नीलामी की बता लंदन में हुए 7 साल पुराने नुक्कड़ नाटक की फोटो वायरल। 7 years old street play photo from london goes viral as women's auction in Afghanistan
Afghanistan में Taliban का कब्जा हो चुका है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर हो रही है जिसमें एक शख्स एक बुर्का पहने महिला को जंजीरों में बांधे दिख रहा है. फोटो शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि ये कट्टरपंथी ग्रुप तालिबान लड़कियों को सेक्स स्लेव की तरह बेच रहा है.हालांकि, हमने पाया कि ये फोटो हाल की नहीं, बल्कि 7 साल पुरानी यानी 2014 की है. 'Compassion 4 Kurdistan' नाम के एक ग्रुप ने लंदन 'इस्लामिक स्टेट सेक्स स्लेव मार्केट' नाम के एक नुक्कड़ नाटक किया था. इस नाटक को इसलिए किया गया था, ताकि आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ऑफ सीरिया एंड इराक (ISIS) की हरकतों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सके.दावाकई फेसबुक यूजर्स ने इस फोटो को शेयर कर दावे में लिखा है, ''अफगान की #इज़्ज़त नीलाम करता तालिबानी--जिनको हिंदुस्तान में रहने से #डर लगता हो शौक से अफगानिस्तान जा सकते है ....''पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)विनोद बछेती ने इसी दावे के साथ इस फोटो को शेयर किया है. आर्टिकल लिखते समय तक इस पोस्ट को 600 से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.ADVERTISEMENTइसके अलावा, लेखक शेफाली वैद्य ने भी ट्विटर पर ये दावा शेयर किया है. स्टोरी लिखते समय तक इस फोटो को 3400 से ज्यादा बार रिट्वीट और 11200 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.फेसबुक के साथ-साथ ये दावा ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.पड़ताल में हमने क्या पायाहमने वायरल फोटो पर Yandex सर्च इंजन का इस्तेमाल कर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 'Telegraf' नाम की एक वेबसाइट मिली. इस वेबसाइट पर 17 अक्टूबर 2014 को पब्लिश एक तुर्की भाषा के आर्टिकल का टाइटल था, ''Londra’da İşid çetelerine karşı anlamlı eylem (Video)'' (यानी लंदन में आईएसआईएस गिरोहों के खिलाफ सार्थक कार्रवाई)इस आर्टिकल में 9 तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया था जिनमें से एक ये वायरल तस्वीर थी. इसमें फोटो के लिए 'Ari Murad' को क्रेडिट दिया गया था.ये स्टोरी 17 अक्टूबर 2014 को पब्लिश हुई थी.(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Telegraph)ADVERTISEMENTयहां से क्लू लेकर हमने Ari Murad की फेसबुक प्रोफाइल चेक की. हमें उनके पेज पर 1 मार्च 2016 को पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला. जिसमें फोटो जैसे ही विजुअल देखे जा सकते हैं. वीडियो के साथ लिखे कैप्शन में बताया गया था कि इस्लामिक स्टेट...More Related News