Afghanistan: काबुल एयरपोर्ट के पास अब रॉकेट हमला, अलग-अलग जगहों पर धुएं का गुबार उठते दिखे
ABP News
अमेरिकी सेना को 31 अगस्त तक काबुल छोड़ना है. इस बीच काबुल एयरपोर्ट के आस-पास लगातार जोरदार विस्फोट की कई खबरें आ रही हैं.
काबुल: अफगानिस्तान में हालात लगातार खराब बने हुए हैं. सोमवार सुबह काबुल एयरपोर्ट के पास स्थित एक इलाके में अचानक कई रॉकेट आकर गिरे. चश्मदीदों ने अलग-अलग जगहों पर धुएं का गुबार उठते देखे हैं. अमेरिका ने भी रॉकेट हमले की पुष्टि की है. व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा है कि एयरपोर्ट पर ऑपरेशन निर्बाध रूप से जारी है. ये हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी हो रही है. रॉकेट हमला सोमवार सुबह काबुल के सलीम कारवां इलाके में हुआ. विस्फोट के बाद गोलीबारी भी शुरू हो गई. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी कौन कर रहा था. एक प्रत्यक्षदर्शी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि उन्होंने तीन धमाकों की आवाज सुनी और फिर आग की तरह आसमान में चमक उठती देखी. धमाकों के बाद लोग दहशत में हैं. रॉकेट दागे जाने के बाद भी एयरपोर्ट पर अमेरिका का निकासी अभियान जारी है.More Related News