
Afghanistan: आज भी तालिबान के दिए जख्म झेल रही है मलाला, खुद बयां किया अपना दर्द
ABP News
प्रतिष्ठित नोबेल शांति पुरस्कार का सम्मान हासिल करने वाली पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई ने आज भी तालिबान के दिए जख्म झेल रही है.
प्रतिष्ठित नोबेल शांति पुरस्कार का सम्मान हासिल करने वाली पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई ने आज भी तालिबान के दिए जख्म झेल रही है. अपने भयावह अतीत को याद कर कहा है उन्हें अफगानिस्तान में रह रही महिलाओं को लेकर काफी चिंता है. मलाला ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि वह इस समय अमेरिका के बोस्टन में है और वहीं से अफगानिस्तान में जो हलचल हो रही है उसपर नजर बनाए हुई है. मलाला अमेरिका के बोस्टन में फिलहाल फेशियल परालिसिस की एक सर्जरी करा रही हैं. मलाला के इस सर्जरी के पीछे कारण पाकिस्तानी तालिबान है जिसने मलाला को गोली मारी थी. मलाला यूसुफजई को 2012 के अक्टूबर में पाकिस्तानी तालिबान के चरमपंथी द्वारा गोली मारी गई थी. उस वक्त मलाला स्कूल के रास्ते में थी.More Related News