Afghan Mosque Blast: अफगानिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में ब्लास्ट, 33 की मौत, 43 घायल
ABP News
Afghan Mosque Blast: तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने ट्वीट किया कि उत्तरी प्रांत कुंदुज की एक मस्जिद में हुए विस्फोट में मारे गए 33 लोगों में बच्चे भी शामिल हैं.
Afghan Mosque Blast: उत्तरी अफगानिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में हुए विस्फोट में 33 लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए. तालिबान के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. इससे एक दिन आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने दो अलग-अलग घातक हमलों की जिम्मेदारी ली थी. तालिबान लड़ाकों द्वारा पिछले साल अमेरिका समर्थित सरकार को हटाने के बाद अफगानिस्तान पर कब्जा कर लेने के बाद बम विस्फोटों की संख्या में कमी आई है, लेकिन जिहादी और सुन्नी आईएस ने उन लक्ष्यों के खिलाफ हमले जारी रखे हैं जिन्हें वे विधर्मी मानते हैं.
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने ट्वीट किया कि उत्तरी प्रांत कुंदुज की एक मस्जिद में हुए विस्फोट में मारे गए 33 लोगों में बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने कहा, "हम इस अपराध की निंदा करते हैं... और शोक संतप्त लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं." सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें पोस्ट की गई हैं जिन्हें तुरंत सत्यापित नहीं किया जा सका, इनमें कुंदुज शहर के उत्तर में सूफियों की लोकप्रिय मावलवी सिकंदर मस्जिद में घटना के बाद के हालात दिखाती हैं.