![Afghan Crisis: देश छोड़ने से एक रात पहले अशरफ गनी ने अमेरिकी विदेश मंत्री को बताई ये बात](https://c.ndtvimg.com/2021-09/nkm6cg5_ashraf-ghani_625x300_08_September_21.jpg)
Afghan Crisis: देश छोड़ने से एक रात पहले अशरफ गनी ने अमेरिकी विदेश मंत्री को बताई ये बात
NDTV India
पूर्व अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी को संयुक्त अरब अमीरात भागना पड़ा था. पश्चिमी समर्थित सरकार गिरने और तालिबान ने 300,000 सरकारी सैनिकों को पछाड़ते हुए 15 अगस्त को काबुल पर नियंत्रण कर लिया था.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) ने टोलो न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि अशरफ गनी (Ashraf Ghani) ने कहा कि वह अफगानिस्तान (Afghanistan) से भागने से एक रात पहले "मौत से लड़ने के लिए तैयार थे". पूर्व अफगान राष्ट्रपति गनी को अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद देश छोड़कर संयुक्त अरब अमीरात भागना पड़ा था. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से टोलो पत्रकार लोतफुल्ला नजफिजादा ने पूछा: "क्या आपने राष्ट्रपति गनी को देश से भागने में मदद की?"More Related News