![Afghan Crisis: मेरी बेटी को अफगानिस्तान से वापस लाओ, केरल की महिला की दर्दभरी गुहार..](https://c.ndtvimg.com/2021-08/o1555k5g_afghanistan-crisis_625x300_19_August_21.jpg)
Afghan Crisis: मेरी बेटी को अफगानिस्तान से वापस लाओ, केरल की महिला की दर्दभरी गुहार..
NDTV India
बेटी निमिशा फातिमा को वापस लाने के लिए बिंदू संपत की अपील तालिबान द्वारा काबुल पर कब्जा करने और सैकड़ों कैदियों को अफगान राजधानी की जेल से रिहा करने के दो दिन बाद आई है.
अफगानिस्तान पर तालिबानियों के कब्जे के बाद कई जिंदगियां खतरे में पड़ गई हैं. लोग अब इस अफगानिस्तान से सुरक्षित अपने घर आना चाहते हैं. केरल की एक महिला भी इन्हीं संघर्षों से जूझ रही है. केरल की हने वाली महिला की बेटी 2017 में लापता हो गई थी. महिला के मुताबिक उसकी लापता बेटी ने आतंकी समूह आईएसआईएस में शामिल होने के बाद अफगान बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. अब अफगानिस्तान में जारी तनाव के बीच महिला को अफगानिस्तान की जेल में बंद बेटी की चिंता हो रही है. महिला ने भारत सरकार से उसे वापस लाने और भारतीय कानून के तहत उसके अपराधों का लेखा-जोखा करने का अनुरोध किया है.More Related News