Advisory To TV Channels: टीवी चैनलों की कवरेज पर सरकार सख्त, रूस-यूक्रेन और दिल्ली दंगों को लेकर जारी की एडवाइजरी
ABP News
Advisory To TV Channels: रूस-यूक्रेन और दिल्ली दंगों पर मीडिया कवरेज को लेकर सरकार ने सख्त नजर आई है. जिस तरह की कवरेज की गई है वो सरकार को पसंद नहीं आई है.
Advisory to Channels: सरकार ने यूक्रेन-रूस संघर्ष और दिल्ली दंगों की टेलीविजन कवरेज पर शनिवार को आपत्ति जताते हुए समाचार चैनलों को सख्त परामर्श जारी किया, जिसमें उनसे संबद्ध कानूनों द्वारा निर्धारित कार्यक्रम संहिता का अनुपालन करने के लिए कहा गया है.
सरकार ने यूक्रेन-रूस संघर्ष की रिपोर्टिंग करने के दौरान समाचार प्रस्तोताओं (न्यूज एंकर्स) के ‘‘अतिश्योक्तिपूर्ण’’ बयानों और ‘‘सनसनीखेज सुर्खियां/टैगलाइन’’ प्रसारित करने तथा ‘‘अपुष्ट सीसीटीवी फुटेज’’ प्रसारित कर उत्तर-पश्चिम दिल्ली में हुई ‘‘घटनाओं’’ की जांच प्रक्रिया बाधित करने की कुछ घटनाओं का हवाला दिया है.
More Related News