Advance Tax जमा करने की अंतिम तारीख आज, चूके तो लगेगा भारी जुर्माना, जानिए पूरा प्रोसेस
Zee News
Advance Tax LasT Day: आज यानी 15 मार्च 2021, वित्त वर्ष 2020-21 (Financial year 2020-21) के लिए एडवांस टैक्स (advance tax instalments) जमा करने की आखिरी तारीख है.
नई दिल्ली: Advance Tax LasT Day: आज यानी 15 मार्च 2021, वित्त वर्ष 2020-21 (Financial year 2020-21) के लिए एडवांस टैक्स (advance tax instalments) जमा करने की आखिरी तारीख है. अगर आज आप चूके तो आपको हर महीने एक प्रतिशत ब्याज के साथ किस्त भरनी पड़ेगी. टैक्सपेयर्स को एक साल में कमाई पर चार किस्तों में एडवांस टैक्स जमा करना होता है. ये चार किस्तों की आखिरी किस्त होगी. टैक्स कानून के मुताबिक टैक्सपेयर्स को सालाना अनुमानित टैक्स को 15 परसेंट, 45 परसेंट, 75 परसेंट और 100 परसेंट की किस्त में चुकाना होता है. ये चार किस्तें 15 जून तक, 15 सितंबर तक, 15 दिसंबर तक और 15 मार्च तक चुकानी होती है.More Related News