
Adjournment Motion: क्या होता है संसद में स्थगन प्रस्ताव और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, जानें अंतर
ABP News
संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है. सत्र के दौरान विपक्षी दलों की ओर से सरकार को घेरने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है तो वहीं सरकार की कोशिश है कि विपक्ष के हर सवालों का जवाब दिया जाए.
नई दिल्लीः संसद का मानसून सत्र जारी है. सरकार को घेरने के लिए जहां विपक्ष हर संभव चक्रव्यूह रचने में जुटा हुआ है वहीं विपक्ष के तरकस में सजे हर तीर को निशाने से भटकाने के लिए सरकार की ओर से कई मंत्रियों की फौज तैयार है. विपक्ष की कोशिश है कि किसी भी तरह सरकार को संसद में घेरा जाए तो वहीं सत्ता पक्ष की कोशिश है कि विपक्ष के हर चाल की काट तैयार कर लिया जाए. सत्र चलने के दौरान विपक्षी दल सरकार को घेरने और किसी भी मुद्दे पर सत्ता पक्ष की किरकिरी करवाने के लिए संसद में कभी स्थगन प्रस्ताव लेकर आते हैं तो कभी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि स्थगन प्रस्ताव और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में क्या अंतर है?More Related News