![Adivi Sesh स्टारर फिल्म 'Major' का इंतजार हुआ लंबा, रिलीट डेट टली](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/26/832638-mejor.jpg)
Adivi Sesh स्टारर फिल्म 'Major' का इंतजार हुआ लंबा, रिलीट डेट टली
Zee News
यह फिल्म 2 जुलाई को रिलीज होने वाली थी. 'मेजर' में अदिवी शेष 26/11 के शहीद संदीप उन्नीकृष्णन (Sandeep Unnikrishnan) की भूमिका निभा रहे हैं.
नई दिल्ली: एक्टर अदिवी शेष (Adivi Sesh) ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर यह घोषणा की कि तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) द्वारा निर्मित फिल्म 'मेजर' (Mejor) की रिलीज की तारीख टाल दी गई है. यह फिल्म 2 जुलाई को रिलीज होने वाली थी. 'मेजर' में अदिवी शेष 26/11 के शहीद संदीप उन्नीकृष्णन (Sandeep Unnikrishnan) की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में शोभिता धूलिपला भी हैं और भारत में कोविड -19 की दूसरी लहर के कारण इसकी रिलीज को स्थगित कर दिया गया है. एक्टर ने एक नोट साझा किया जिसमें लिखा था, 'हम अभूतपूर्व समय में रह रहे हैं और हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं और सुरक्षित रह रहे हैं. हमारी फिल्म मेजर जो मूल रूप से 2 जुलाई को दुनिया भर में नाटकीय रिलीज के लिए निर्धारित की गई थी, अब बाद में तारीख स्थगित कर दी गई है. हम नई रिलीज की तारीख की घोषणा तब करेंगे जब चीजें वापस सामान्य हो जाएंगी. समय कठिन है लेकिन हम सब हैं. - टीम मेजर.'More Related News