![Aditya Narayan और Bhumika Chawla ने सोशल मीडिया पर Bigg Boss 15 में एंट्री लेने की बात पर दिया रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/26/508dfac1f89f99479991c978c63ec851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Aditya Narayan और Bhumika Chawla ने सोशल मीडिया पर Bigg Boss 15 में एंट्री लेने की बात पर दिया रिएक्शन
ABP News
Bigg Boss 15 Contestant: आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में बिग बॉस के शो को लेकर कहा था कि, ‘उन्हें गेस्ट के रूप में शो में आने या इसे होस्ट करने में खुशी होगी.'
Bigg Boss 15 Contestant: पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि आदित्य नारायण बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने जा रहे हैं. हालांकि इंडियन आइडल होस्ट ने सामने आकर स्पष्ट किया कि वो बिग बॉस सीज़न 15 में भाग नहीं ले रहे हैं. आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट स्टोरी में बिग बॉस के शो को लेकर कहा कि, ‘उन्हें गेस्ट के रूप में शो में आने या इसे होस्ट करने में खुशी होगी, लेकिन एक कंटेस्टेंट के रूप में इसमें भाग लेने की उनकी कोई इच्छा नहीं है.' हालांकि उन्होंने चैनल और कटेस्टेंट को शुभकामनाएं भी दीं.’ A post shared by Bhumika Chawla (@bhumika_chawla_t)More Related News