![Aditi Rao Hydari का फिटनेस मंत्र है नियमित योग और डांस, सिंपल है एक्ट्रेस का Diet Plan](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/05/0748284702f4b6e4760660702388b448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Aditi Rao Hydari का फिटनेस मंत्र है नियमित योग और डांस, सिंपल है एक्ट्रेस का Diet Plan
ABP News
Aditi Rao Hydari Fitness Mantra: खूबसूरत एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) अपनी एक्टिंग के अलावा फिटनेस और रॉयल स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं.
Aditi Rao Hydari Fitness: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'रॉकस्टार' से अपने करियर की शुरूआत की थी, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वहीं ये कहना भी गलत नहीं होगा कि अदिति फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और फिट एक्ट्रेसेस की लिस्ट का हिस्सा हैं. फिटनेस फ्रीक अदिति अपनी सेहत को लेकर कभी समझौत नहीं करती. अच्छी सेहत और अपनी बॉडी को शेप में रखने के लिए अदिति न सिर्फ अपने वर्कआउट पर ध्यान देती हैं बल्कि वो डाइट का भी भरपूर ख्याल रखती हैं. उनका मानना है कि बिना हैल्दी डाइट के आपकी फिटनेस अधूरी है.
A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)