![Addiction: किसी एडिक्शन के शिकार व्यक्ति की देखभाल कैसे करें, जानें टिप्स](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/27/932580-addiction.jpg)
Addiction: किसी एडिक्शन के शिकार व्यक्ति की देखभाल कैसे करें, जानें टिप्स
Zee News
Addiction: एडिक्शन से बाहर आना पीड़ित के स्वास्थ्य के लिए काफी जरूरी है और यह आपकी मदद और देखभाल के बिना नहीं हो सकता है.
एडिक्शन काफी बुरी समस्या है, जो ना सिर्फ पीड़ित व्यक्ति बल्कि उसके परिवार के स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचाती है. लेकिन दृढ़ निश्चय और लगन के साथ किसी भी लत से बाहर निकला जा सकता है. यह लत धूम्रपान से लेकर शराब व मादक पदार्थों की भी हो सकती है. एडिक्शन के शिकार व्यक्ति के आसपास वाले लोग भी तनाव व अवसाद जैसी मानसिक समस्याओं के शिकार हो सकते हैं. इसलिए, समय रहते व्यक्ति को एडिक्शन से बाहर आ जाना चाहिए. वहीं, इसके लिए उसके आसपास मौजूद लोग जैसे परिवार वाले, दोस्त या करीबी जानकारों का रोल भी अहम हो जाता है.
आइए जानते हैं कि एडिक्शन के शिकार व्यक्ति के आसपास मौजूद लोगों को पीड़ित की कैसे देखभाल करनी चाहिए.
More Related News