Adani Group Shares Crashes: शेयर बाजार में दोपहर बाद प्रॉफिट पुकिंग के चलते औंधे मुंह गिरे अडानी समूह की कंपनियों के शेयर
ABP News
Adani Group: शेयर बाजार में मुनाफावसूली के चलते अडानी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में 1.38 फीसदी से लेकर 6.87 फीसदी तक की गिरावट रही.
Adani Group Crashes: गुरुवार सुबह ही अडानी समूह शेयर बाजार में 200 अरब डॉलर मार्केट कैपिटाईजेशन का मुकाम हासिल करने वाली देश की तीसरी समूह बनी लेकिन दोपहर बाद अडानी समूह के शेयरों में भारी मुनाफावसूली देखी गई. शेयर बाजार में कंपनी की लिस्टेड सभी 7 शेयरों में जबरदस्त गिरावट आ गई. इस बड़ी गिरावट की वजह शेयर बाजार में गिरावट भी है, सेंसेक्स 575 और निफ्टी 168 अंक गिरकर बंद हुआ है.
गुरुवार को औंधे मुंह गिरे अडानी समूह के शेयरअडानी समूह की कंपनियों में अडानी टोटल गैस के शेयर के भाव में सबसे तेजी गिरावट रही. ये 6.87 फीसदी की गिरावट के साथ 2362 रुपये पर जाकर बंद हुआ. तो अओ्डाोलग ऊदूोत नी इंटरप्राइजेज 4.03 फीसदी की गिरावट के साथ 2099 रुपये पर जाकर क्लोज हुआ. बीते कुछ दिनों से अडानी पावर और अडानी विल्मर की तेजी पर ब्रेक लग गया. और दोनों कंपनियों के शेयर 4.98 फीसदी और 4.99 फीसदी के बंद हुआ. दोनों में लोअर सर्किट लगा था. अडानी पोर्ट्स के शेयर में 3.82 फीसदी की गिरावट देखी गई है. अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 1.38 फीसदी और अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 1.43 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.