![Adani Group के शेयर अचानक गिरे तो पत्रकार Sucheta Dalal ट्विटर पर हो गईं ट्रेंड; जानें मामला](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/14/847368-shares.jpg)
Adani Group के शेयर अचानक गिरे तो पत्रकार Sucheta Dalal ट्विटर पर हो गईं ट्रेंड; जानें मामला
Zee News
अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयर सोमवार को अचानक अपने निचले स्तर पर पहुंच गए. इस गिरावट के पीछे एक महिला पत्रकार के ट्वीट को जिम्मेदार कहा जा रहा है.
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयर सोमवार को अचानक अपने निचले स्तर पर पहुंच गए. कंपनी के शेयरों में हुई गिरावट के लिए पत्रकार सुचेता दलाल (Journalist Sucheta Dalal) दिनभर ट्विटर पर ट्रेंड करती रहीं. बताते चलें कि नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) की ओर से अडानी ग्रुप की तीन FPI के खातों को फ्रीज करने की चर्चा फैली. जिसके बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयर Shares सोमवार को अपने निचले स्तर तक गिर गए.More Related News