Adani Group: औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, पर अडानी समूह की कंपनियों के शेयर शानदार तेजी के साथ हुए बंद, जानें क्यों?
ABP News
Adani Group Shares: शेयर बाजार में समूह की लिस्टेड सभी सातों कंपनियों के शेयरों में गजब की तेजी रही. सबसे बड़ी तेजी अडानी ग्रीन एनर्जी के देखा गया जो करीब 15 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
Adani Group Shares: सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई और बाजार लाल निशान में बंद हुआ. लेकिन अडानी समूह (Adani Group)की कंपनियों को शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. शेयर बाजार में समूह की लिस्टेड सभी सातों कंपनियों के शेयरों में गजब की तेजी रही. सबसे बड़ी तेजी अडानी ग्रीन एनर्जी के देखा गया जो करीब 15 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
अडानी समूह की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों पर नजर डालें तो अडानी ग्रीन एनर्जी 14.79 फीसदी के उछाल के साथ 2665 रुपये पर बंद हुआ है. तो अडानी टोटल गैस 9.80 फीसदी की तेजी के साथ 2665 रुपये प्रति शेयर पर क्लोज हुआ. अडानी विल्मर 5 फीसदी के उछाल के साथ 577 रुपये तो अडानी पावर 4.82 फीसदी के उछाल के साथ 231 रुपये पर बंद हुआ है. अडानी ट्रांसमिशन 8.51 फीसदी की तेजी के साथ 2756 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ तो अडानी पोर्ट्स 1.82 फीसदी की तेजी के साथ 854 और अडानी इंटरप्राइजेज 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 2180 रुपये पर बंद हुआ है.