Acute Kidney Injury क्या है? लक्षण, कारण और इलाज के साथ जानें इसके बारे में सबकुछ
NDTV India
Acute Kidney Injury Symptoms: एकेआई मस्तिष्क, हृदय और फेफड़ों जैसे अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकता है. एक्यूट किडनी इंजरी उन रोगियों में आम है जो अस्पताल में हैं और इंटेंसिव केयर में हैं और विशेष रूप से वृद्ध वयस्कों में.
Acute Kidney Injury Treatment: एक्यूट किडनी इंजरी (AKI), जिसे एक्यूट रेनल फेल्योर (ARF) के रूप में भी जाना जाता है. ये किडनी फेल्योर और अचानक किडनी की क्षति एक सडन एपिसोड है जो कुछ घंटों या कुछ दिनों के भीतर होता है. एकेआई आपके ब्लड में गंदगी का निर्माण करता है और आपकी किडनी के लिए आपके शरीर में लिक्विड का सही संतुलन बनाए रखना कठिन बना देता है. एकेआई मस्तिष्क, हृदय और फेफड़ों जैसे अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकता है. एक्यूट किडनी इंजरी उन रोगियों में आम है जो अस्पताल में हैं और इंटेंसिव केयर में हैं और विशेष रूप से वृद्ध वयस्कों में.More Related News