Actually, Really, Excuse me समेत इन अत्यधिक प्रचलित अंग्रेजी शब्दों की जान लीजिए हिंदी
ABP News
Hindi of Popular English Words: हम लोग हर दिन बातचीत में तमाम अंग्रेजी के शब्दों का प्रयोग करते हैं. यह शब्द इतने ज्यादा प्रचलित है कि अधिकतर लोगों को इन शब्दों की हिंदी के बारे में जानकारी नहीं है.
Hindi of Popular English Words: अंग्रेजी भाषा के कुछ शब्द हिंदी में इतने प्रचलित हो गए हैं कि कई बार उनकी हिंदी के बारे में याद करना भी मुश्किल हो जाता है. आज आपको अंग्रेजी के कुछ ऐसे ही शब्दों के बारे में बताएंगे जिन्हें हिंदी भाषी क्षेत्रों में आम बोलचाल में काफी इस्तेमाल किया जाता है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इन शब्दों का खूब इस्तेमाल करते हैं. तमाम लोग इन शब्दों की हिंदी जानते हैं लेकिन छोटे बच्चे और युवा पीढ़ी इन शब्दों के हिंदी शब्दों से अनजान हैं. आज आपको कुछ ऐसे ही शब्दों की हिंदी बता रहे हैं. Actually और Really की हिंदी जान लीजिएआपने भी कई बार बातचीत करते वक्त एक्चुअली शब्द का इस्तेमाल किया होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं एक्चुअली (Actually) शब्द को हिंदी में क्या कहते हैं? इस शब्द को हिंदी में 'असल में' या 'वास्तव में' कहते हैं. इसके अलावा रियली (Really) को हिंदी में 'सचमुच' या 'वास्तव में' कहा जाता है. अंग्रेजी के यह दोनों शब्द एक दूसरे से काफी मिलते जुलते हैं.More Related News