
Actresses Works in Pregnancy: Bharti Singh से लेकर Pooja Banerjee तक, प्रेग्नेंसी के दौरान इन एक्ट्रेसेज ने खूब किया काम और कमाया नाम
ABP News
TV Actresses Pregnancy: भारती सिंह (Bharti Singh), पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) और दिशा वकानी (Disha Vakani) ने प्रेग्नेंसी के दौरान खूब काम किया है.
Actresses Shoots During Pregnancy: टीवी की एक्ट्रेसेज ने बदलते जमाने के साथ लोगों को सोच बदलने को भी मजबूर किया है. प्रेग्नेंसी के दौरान काम नहीं करने की सलाह देने वालों की सोच बदलने का जिम्मा आज की एक्ट्रेसेज ने लिया है. भारती (Bharti Singh) सिंह, पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) और दिशा वकानी (Disha Vakani) ने प्रेग्नेंसी के आखिरी समय तक शूट्स किए हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान जमकर काम करने वाली भारती सिंह (Disha Vakani) तो इतिहास रचने की राह पर हैं.
भारती सिंह (Bharti Singh) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, कि उन्होंने पिछले 15 सालों में काम से छुट्टी नहीं ली है. ऐसा कभी नहीं हुआ कि वह 6 महीने घर पर बैठी हो. भारती सिंह (Bharti Singh Pregnancy) का मानना है कि वह अपनी डिलीवरी तक अपना बेस्ट दें. भारती (Bharti Singh) ने 'हुनरबाज' के प्रोमो वीडियो में भी कहा था, कि उनकी मां ने बहुत डरा दिया था, ख्याल रखने की कई चेतावनी मिलीं. भारती सिंह (Bharti Singh) ने साथ ही कहा कि वह कामकाजी महिला के बारे में लोगों की सोच बदलना चाहती हैं. वह भारत की पहली गर्भवती होस्ट बनकर सभी मां की सोच बदलना चाहती हैं.