Actress Childhood Photo: विदेशों तक है मां संग केक काट रही इस बच्ची की फैन फॉलोइंग, बड़े-बड़े सेलेब्स पर पड़ती है भारी
ABP News
Bollywood Actress Childhood Photo: सोशल मीडिया पर एक क्यूट बच्ची की फोटो वायरल हो रही है. फोटो में बच्ची अपनी मां संग केक काटती हुई दिखाई दे रही हैं. ये बच्ची बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस है.
Popular Bollywood Actress Childhood Photo: बॉलीवुड सितारों के बचपन की फोटो (Bollywood Celebs Childhood Photo) इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फैन पेज पर सेलेब्स की इन तस्वीरों को शेयर किया जा रहा है और लोगों को चैलेंज दिया जा रहा है उनके नाम गेस करने के लिए. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), आमिर खान (Aamir Khan) के बचपन की फोटो अभी तक सामने आ चुकी है. अब इस लिस्ट में बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस का नाम जुड़ चुका है. फोटो को देख आप एक्ट्रेस के नाम का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे. आपके हिंट के लिए बता दें कि ये एक्ट्रेस इंटरनेशनल लेवल पर भी अपना नाम कमा चुकी है. वायरल हो रही फोटो में आप देख सकते हैं कि अपनी मां के संग बच्ची केक काटती हुई नजर आ रही है.
जो बच्ची फोटो में केक काट रही है वो विश्व की सबसे सुंदर (Miss World) महिला है. अगर अभी भी नहीं पहचाना तो चलिए बता देते हैं. मां का हाथ पकड़कर फोटो में जो बच्ची केक कट कर रही है ये छोटी बच्ची कोई और नहीं बल्कि मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन (Miss World Aishwarya Rai Bachchan) हैं. फोटो में ऐश्वर्या अपनी मां वृंदा राय (Vrinda Rai) के संग दिखाई दे रही हैं. फोटो को देखने के बाद एक तरह कुछ लोग ऐश्वर्या (Aishwarya) को पहचान गए थे तो वहीं कुछ लोगों ने अपना सिर भी पकड़ लिया.