Accenture अपने सभी कर्मचारियों को देगी बोनस, कोरोनाकाल में शानदार काम का मिला इनाम
Zee News
Accenture Bonus: शानदार तिमाही नतीजों से खुश होकर IT कंसल्टिंग फर्म Accenture ने अपने कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया है. Accenture ने फैसला किया है कि मैनेजिंग डायरेक्टर लेवल के नीचे सभी कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा.
नई दिल्ली: Accenture Bonus: शानदार तिमाही नतीजों से खुश होकर IT कंसल्टिंग फर्म Accenture ने अपने कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया है. Accenture ने फैसला किया है कि मैनेजिंग डायरेक्टर लेवल के नीचे सभी कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा. इंक्रीमेंट सीजन में कंपनी के कर्मचारियों के लिए ये खबर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकती है. Accenture ने ये बोनस कोरोना वायरस काल (Coronavirus) के दौरान कर्मचारियों के योगदान को देखते हुए दिया है. कंपनी ने सभी कर्मचारियों को हफ्ते भर की बेसिक सैलरी वन टाइम बोनस (One-time bonus) के तौर पर देने का ऐलान किया है. इस फैसले से भारत में काम करने वाले कंपनी के करीब 2 लाख कर्मचारियों को भी फायदा होगा. कंपनी ने अपनी फाइनेंशियल सपोर्ट रिपोर्ट (Financial Support Report) में कहा है कि चुनौतीपूर्ण साल में कर्मचारियों के अभूतपूर्व योगदान और क्लाइंट्स के प्रति समर्पण को देखते हुए ये बोनस दिया जा रहा है.More Related News