AC-LED की मैन्युफेक्चरिंग के लिए PLI योजना को मंजूरी, 4 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
Zee News
केंद्र की इस योजना से तहत अगले 5 साल में करीब 4 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा और 7,920 करोड़ रुपये का अतिरिक्त इनवेस्टमेंट, 1,68,000 करोड़ रुपये का उत्पादन, 64,400 करोड़ रुपये का इंपोर्ट होगा.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बुधवार को एयर कंडीशनर (Air Conditioner) और एलईडी लाइट (LED Lights) के लिए 6,238 करोड़ रुपये के खर्च से प्रोडक्शन बेस्ड इंसेंटिव (PLI) योजना को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ये निर्णय लिया गया है. इस दौरान वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि AC और LED के लिए पीएलआई योजना की मंजूरी से इन क्षेत्रों में घरेलू विनिर्माण को मजबूती मिलेगी. इसका मकसद संबंधित क्षेत्रों की अक्षमताओं को दूर कर, खर्चों में कटौती के साथ दक्षता (Efficiency) सुनिश्चित करके देश में वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना है.More Related News