
AC/कूलर से आता है हजारों में बिल तो फॉलो करें ये TIPS, कम हो जाएगा 50% तक Bill
Zee News
गर्मियों में बिजली का इस्तेमाल ज्यादा होता है, जिससे बिजली का बिल भी हजारों रुपयों में आता है. ऐसे में आप कुछ टिप्स को फॉलो करके अपने बिजली के बिल को 50 फीसदी तक कम कर सकते हैं.
नई दिल्ली. गर्मी से लोगों के पसीने छूट रहे हैं. सर्दियों में जहां बिजली का बिल (Electricity Bill) बहुत कम आता है, तो वहीं गर्मियों में बिल हजारों रुपयों में आता है. गर्मियों में एसी, फ्रिज, कूलर और वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल खूब होता है, जिसके चलते बिल भी खूब आता है, जिसका असर हमारी जेब पर पड़ता है. लेकिन आप जरूरी टिप्स फॉलो करेंगे तो आपका बिजली का बिल 50 फीसदी तक कम हो सकता है. इसमें न आपको कंजूसी से एसी चलाना पड़ेगा और न ही गर्मी में रहना पड़ेगा. बस आपको थोड़ा सा सर्तक रहना है. आइए हम आपको बताते हैं ऐसे टिप्स जिससे आपकी बिजली का बिल कम हो सकता है. भारत में सोलर पैनल का विकल्प सबसे अच्छा है. भारत में महीने में 30 दिन धूप पड़ती है. आप अपनी घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं. यह वन टाइम इंवेस्टमेंट है, लेकिन यह आपके बिजली के बिल को कम कर सकता है. आप ऑनलाइन रिसर्च कर अपने घर के मुताबिक लगवा सकते हैं.More Related News