
Abroad में स्टडी की प्लानिंग कर रहे स्टूडेंट्स CBSE 12वीं के बोर्ड एग्जाम का इंतजार करते हुए फॉलो करें ये टिप्स
ABP News
जिन स्टूडेंट्स की विदेश में पढ़ाई करने की योजना है, वे सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर किसी फैसले का इंतजार करते हुए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं . ये टिप्स फॉरेन यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्लानिंग कर रहे स्टूडेंट्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे.
कुछ स्टूडेंट्स विदेशी यूनिवर्सिटी में हायर स्टडी के लिए जाना चाहते हैं. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 12 की परीक्षाएं स्थगित हैं और अभी तक एग्जाम को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. ऐसे में वे स्टूडेंट्स जो फॉरेन की यूनिवर्सिटी में पहले ही अप्लाई कर चुके हैं और एडमिशन भी ले चुके हैं वे थोड़ा टेंशन में है. लेकिन फॉरेन जाकर पढ़ाई करने की योजना बना रहे स्टूडेंट्स तनाव को अपने ऊपर हावी न होने दें. 12वीं की परीक्षा को लेकर जल्द ही फैसला आने की उम्मीद है. ऐसे में इस समय का फायदा उठाएं. हायर स्टडी के लिए Abrod जाना चाह रहे स्टूडेंट्स इस दौरान विदेशी यूनिवर्सिटी के बारे में काफी कुछ जानकारी हासिल कर सकते हैं. चलिए हम आपको देते हैं कुछ टिप्स जो फॉरेन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के दौरान आपके काफी काम आएंगी.More Related News