ABP Shikhar Sammelan Chhattisgarh LIVE: रमन सिंह बोले- जहां भी गए भूपेश बघेल बंटाधार करके लौटे, अब यूपी की बारी
ABP News
ABP Shikhar Sammelan Chhattisgarh LIVE: छत्तीसगढ़ में 17 दिसंबर को भूपेश बघेल सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर आपका चैनल एबीपी न्यूज़ आज शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है.
ABP Shikhar Sammelan Chhattisgarh LIVE: छत्तीसगढ़ में 17 दिसंबर को कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर आपका चैनल एबीपी न्यूज़ आज शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. शिखर सम्मेलन में पक्ष और विपक्ष के नेताओं से तीखे सवाल होंगे. साथ ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चल रही खींचतान को लेकर भी चर्चा होगी. छत्तीसगढ़ में साल 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव के बीच रिश्ते सहज नहीं हैं.
तीन साल पूरे होने के मौके पर छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहां सरकार अपनी उपलब्धियां गिनवाने में व्यस्त है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार के ही एक वरिष्ठ मंत्री टी. एस. सिंहदेव मुख्यमंत्री पद न मिलने से नाराज़ हैं. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जब मुख्यमंत्री का चुनाव हो रहा था, उस समय से ये कहा जा रहा है की कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने ढाई ढाई साल मुख्यमंत्री का फॉर्मूला बनाया है. जिसमें पहले ढाई साल भूपेश बघेल मुख्यमंत्री रहेंगे और बाद के ढाई साल में टी.एस. सिंहदेव मुख्यमंत्री रहेंगे. हालांकि आधिकारिक रूप से इस बात को कांग्रेस की तरफ से नहीं कहा गया है.