ABP Shikhar Sammelan: अखिलेश यादव गठबंधन, सीएम योगी, असदुद्दीन ओवैसी, जातिगत जनगणना, किसान, तालिबान को लेकर क्या बोले? जानें
ABP News
ABP Shikhar Sammelan: शिवपाल यादव यादव के प्रस्ताव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि अभी विलय करने का समय नहीं है. शिवपाल ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की समाजवादी पार्टी में विलय की बात कही है.
ABP Shikhar Sammelan: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के लोग बीजेपी से तंग आ गए हैं, 2022 में उखाड़ फेंकना चाहते हैं. लोग बेताब हैं, बस चुनाव का इंतजार कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने abp न्यूज़ के खास कार्यक्रम 'शिखर सम्मेलन' में कहा कि हम चुनाव में छोटे दलों के साथ गठबंधन करेंगे. कई दलों से बातचीत हो रही है. उन्होंने तालिबान और किसानों को लेकर भी अपनी राय रखी. अखिलेश यादव ने तालिबान को लेकर कहा, ''देश की सरकार तालिबान को लेकर क्या रुख रखती है? जब तक ये ब्रीफिंग न दे दे सभी राजनीतिक दलों को तब तक कोई भी बयान देना ठीक नहीं है. वहां की आम जनता खास कर महिलाएं और बच्चे वो सुरक्षित रहें ये कोशिश होनी चाहिए. जो सुझाव देने होंगे वो भारत सरकार को देंगे, ये प्लेटफॉर्म नहीं है जहां हम चर्चा करें कि भारत का क्या रोल हो?''More Related News