
ABP Positive Story: 85 साल की महिला ने दी कोरोना को मात, कहा- हर बीमारी से लड़ाई संभव
ABP News
महिला के बेटे रंजीत कुमार ने बताया कि दो सप्ताह पहले उनकी मां कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई थी. उन्होंने बताया कि उनकी मां पहले से ही कई बीमारियों से जूझ रही थी. ऐसे में कोरोना के कारण उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था.
जहानाबाद: कोरोना काल में संक्रमण की चपेट में आकर लोगों के मरने का सिलसिला जारी है. हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं, जो कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीत रहे हैं. ऐसे ही महिला हैं सबुजा देवी. बिहार के जहानाबाद जिले के घोषी प्रखंड के कैरवा गांव की रहने सबुजा देवी ने 85 साल की उम्र में कोरोना को मात देकर मिशाल पेश की है. परिजनों के सहयोग, देखभाल और अपने मजबूत हौंसले के कारण कोरोना पर विजय पाने वाली सबुजा कहती हैं कि अगर हौसले मज़बूत हों और अपनों का साथ हो तो हर बीमारी को मात दी जा सकती है. सबुजा देवी ने नहीं मानी हारMore Related News