
ABP Positive Story: रक्त दान कर लोगों की जान बचा रहे युवा, कोरोना काल दिन-रात कर रहे मरीजों की मदद
ABP News
संगठन के संचालक लोलप ठाकुर ने टीम के सभी युवाओं से अपील की है कि वो इस विषम परिस्थिति में पूरी सावधानी बरतते हुए रक्तदान करें, जिससे रक्त की कमी ना हो और वो भी संक्रमण की चपेट में भी ना आए.
सुपौल: कोरोना की दूसरी लहर में सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. उन जिलों में तो स्थिति और भी बदतर है, जहां पहले से भी स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है. बिहार का सुपौल जिला उन जिलों में से एक है. सीमावर्ती जिले में सरकार की तरफ से अभी तक ब्लड बैंक की स्थापना नहीं की गई है. इस वजह से ब्लड के लिए सुपौल के लोगों को अपने पड़ोसी जिले पर निर्भर रहना पड़ता है. रक्तदान कर 200 लोगों की बचाई जानMore Related News