
ABP Positive Story: मिट्टी के घड़े और पेंट की बाल्टी से बनाएं कूलर, कम खर्च में मिलेगा गजब का फायदा
ABP News
इस कूलर से ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में काम करने और घरों में काम करने वाली महिलाओं के लिए यह फायदेमंद साबित होगा. भोपाल में हुए राष्ट्रीय स्तर के साइंस सेमिनार में इसकी सराहना हुई थी.
गयाः कहते हैं कि मेहनत और संकल्प अगर दोनों एक साथ हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है. इसी दृढ़ निश्चय के साथ चंदौती उच्च विद्यालय की शिक्षिका सुष्मिता सान्याल ने मिट्टी के घड़े से कूलर बनाया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. भोपाल में राष्ट्रीय स्तर के साइंस सेमिनार में इस कूलर की सराहना हुई थी. इस कूलर को बनाने वाली शिक्षिका सुष्मिता सान्याल बताती हैं कि घर में पड़े मिट्टी के घड़े, प्लास्टिक के पेंट की बाल्टी का इस्तेमाल कर सिर्फ 400 से 500 रुपये खर्च कर एक अच्छा कूलर बनाया जा सकता है. इस कूलर में काफी कम ऊर्जा की जरूरत होती है. यह ईको फ्रेंडली भी है.More Related News