
ABP Positive Story: प्राइवेट नौकरी छोड़कर सोनू सूद को माना आदर्श, अब पटना में भूखों को खिला रहे खाना
ABP News
सोनू सूद को आदर्श मानने वाले सुधांशु गुड़गांव की एक प्राइवेट कंपनी में करते थे काम.पिता की मौत के बाद छोड़ दी नौकरी, पटना आकर अब लॉकडाउन में कर रहे हैं मदद.
पटनाः कोरोना संक्रमण के इस दौर में अगर मदद करने वाले लोगों के नाम को अंगुली पर गिना जाए तो एक्टर सोनू सूद का नाम पहले आएगा. राजधानी पटना से सटे दानापुर के रहने वाले सुधांशु ने एक्टर सोनू सूद को आदर्श मानकर कोरोना में लोगों की मदद करने के लिए उतर गए हैं. उनकी कोशिश है कि कोई व्यक्ति इस महामारी के दौरान हुए लॉकडाउन में भूखा ना सोए. दानापुर के पंचशील नगर स्थित एक सामाजिक संस्था यूथ फाउंडेशन पांच मई से हुए लॉकडाउन के बाद हर दिन गरीब और भूखे लोगों को खाना खिला रहा है. यही नहीं बल्कि हर दिन अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं. इस संस्था से जुड़ी एक महिला सरोज देवी यहां हर दिन खाना बनाती हैं.More Related News