ABP Positive Story: एक हाथ नहीं फिर भी सैनिटाइजेशन का उठाया जिम्मा, कहा- सरकार हो गई है अपाहिज
ABP News
नगर निगम और सरकारी सहायता ना मिलने से परेशान मोहल्ला वासियों ने एक टीम का गठन किया है, जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल हैं. टीम मोहल्ले के सभी घरों से सैनिटाइजेशन से संबंधित सामान लेती है और फिर अपने काम में जुट जाती है.
दरभंगा: तस्वीर में दिख रहे बुजुर्ग लाल बाबू शाह हैं. एक हाथ नहीं है. लेकिन बड़े उत्साह के साथ कोरोना काल में लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं. पूछने पर कहते हैं कि सरकार उनकी ही तरह अपाहिज हो गई है. ना खुद सैनिटाइजेशन करती है, ना करवाती है. ऐसे में उन्होंने ही मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर ये जिम्मा उठाया है. एक हाथ नहीं होने की वजह से काम करने में किसी प्रकार की परेशानी के बारे में पूछने पर कहा उन्होंने, " नहीं मुझे कोई परेशानी नहीं होती है. साथ में और भी लोग हैं, मिलजुल कर मौज मस्ती करते-करते काम हो जाता है. मैं अपनी कटी हुई हाथ को देखता ही नहीं. देखता हूं कि मेरे साथ और कितने हाथ हैं. ये देखकर मनोबल बढ़ जाता है."More Related News