
ABP Opinion Poll: यूपी में कौन मारेगा बाजी, पूर्वांचल-बुंदेलखंड-अवध और पश्चिमी यूपी में किसका दबदबा? सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
ABP News
ABP News C Voter Survey: उत्तर प्रदेश की सियासी हलचल को देखते हुए हर किसी के जहन में है कि यूपी में क्या होने वाला है. जनता किसे अपना वोट देगी. अवध, बुंदेलखंड, पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल में किस पार्टी का दबदबा रहेगा?
ABP Opinion Poll: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. पार्टियों की रणनीतियां अब नजर आने लगी हैं. गठबंधन हो चुके हैं, टिकट बंट चुके हैं. पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों की घोषणा भी हो चुकी है. 10 मार्च को मालूम चल जाएगा कि देश के सबसे बड़े सूबे में किसकी सरकार बनेगी.
लेकिन उससे पहले उत्तर प्रदेश की सियासी हलचल को देखते हुए हर किसी के जहन में है कि यूपी में क्या होने वाला है. जनता किसे अपना वोट देगी. अवध, बुंदेलखंड, पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल में किस पार्टी का दबदबा रहेगा? इन्हीं सब सवालों का जवाब हासिल करने के लिए एबीपी न्यूज सी वोटर के साथ मिलकर लगातार लोगों से विभिन्न मुद्दे पर राय ले रहा है. ताजा सर्वे में 19 हजार 823 लोगों से बात की गई है और यह सर्वे 14 जनवरी से 20 जनवरी तक किया गया है.