ABP Opinion Poll: अपर्णा यादव के आने से क्या BJP को फायदा मिलेगा? लोगों का हैरान करने वाला जवाब आया सामने
ABP News
ABP CVoter Survey for UP Election 2022: अपर्णा यादव को लेकर एबीपी ने सी वोटर के सर्वे में लोगों से सवाल किया. सर्वे में लोगों से सीधा सवाल हुआ कि अपर्णा यादव के आने से क्या बीजेपी को फायदा मिलेगा?
ABP CVoter Survey: विधानसभा चुनावों के एलान के साथ ही उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल काफी तेज़ हो गई है. दलबदल का दौर भी बदस्तूर जारी है. हाल ही में तीन मंत्री समेत कई विधायक बीजेपी को छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. अब आज मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सूबे के दोनों डिप्टी सीएम समेत कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन की.
ऐसे में जब अपर्णा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है तो ये सवाल बड़ा है कि पार्टी में उनके आने से क्या बीजेपी को फायदा मिलेगा? एबीपी न्यूज़ लगातार चुनावी राज्यों में सियासी हलचल की खबर रख रहा है. एबीपी सी वोटर के साथ सर्वे भी कर रहा है और लोगों की राय अलग अलग सवालों और मुद्दों पर जानने की कोशिश कर रहा है.